Android App

अदरक के सेवन से ठीक हो जाएगा जुखाम


इस संसार में कुछ परेशानी ऐसी भी होती है जो दवाइयों से कभी खत्म नही होती है। फिर भी हम ये सोचकर दवाइयां खाते रहते है कि एक दिन हमारी ये समस्या खत्म हो जायेगी। कुछ चीजें दवाइयों से कभी खत्म नही होती है। उन्हीं में से एक समस्या है नजला जिसको कभी ना खत्म होने वाला जुकाम भी कहा जाता है।

इस समस्या का समाधान आप के घर में मिलने वाले अदरक से किया जा सकता है वो भी हमेशा के लिए। आप को करना ये है कि अदरक के छोटे - छोटे टुकड़े कर ले और उसे देशी घी भूरा होने तक भूने। अगर गाय का घी हो ज्यादा ठीक रहेगा। गाय का ना हो तो अन्य का भी प्रयोग कर सकते है।

भूरे होने तक भूनने के बाद उसे चूल्हे से उतारकर अदरक से घी को अलग कर दे। अब अदरक में थोड़ा सा गुड़ अपने हाथों से मसलकर मिला ले। जितना गर्म आप खा सकते है इसे खा ले। जो नजला वर्षों से ठीक ना हो रही हो वो इसके प्रयोग से कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook WhatsApp और Twitter पर शेयर करना ना भूलें। इसी तरह की और रोचक जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो करें।

0 comments:

Post a Comment

Followers